मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम


मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम
अल्लाह की तरफ से सर्व मानव जाति के लिए भेजे गए दया व करूणा हैं, ताकि आप मानवता को दया का पाठ सिखाएं यहाँ तक कि पक्षियों और जानवरों के साथ भी जिन्हें अकारण कष्ट  पहुँचाने से आप ने रोका है। अल्लाह ने आप को मनुष्य की ओर इसलिए भेजा ताकि आप शिष्टाचार को संपूर्ण कर दें और उन्हें नैतिकता, शुचिता, ईमानदारी, सच्चाई और रिश्तेदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए आमंत्रित करें, तथा झूठ बोलने, विश्वासघात और दुष्टाचार से सावधान कराएं, यहाँ तक कि आप को, आपकी ईमानदारी और सच्चाई के कारण, सच्चा और ईमानदार के उपनाम से जाना जाता था, चुनाँचे आप ने अपने जीवन में कभी झूठ नहीं बोला और न विश्वासघात किया।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट